कोरोना महामारी में लगे लॉक डाउन के बाद से ही ग्रामीण युवकों समेत स्कूली बच्चों में शारीरिक गतिविधियों की और रुझान कम और नशापत्ति, ऑनलाइन सट्टा, मोबाइल एवम् वर्चुअल गेम की तरफ रुझान बढ़ता हुआ देखा गया है। जिसके चलते कई बच्चों में मानसिक, शारीरिक विकार और मोबाइल खरीद से ले कर कई बार रिचार्ज जैसी अन्य आर्थिक मार से शावकों एवम् बच्चों को निकालना शासन प्रशासन की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है । इन सब समस्याओं को ध्यान में रख कर Pre- Military Training Adventure Sports Ground की परिकल्पना की गई, अमूमन एडवेंचर स्पोर्टस अब तक मिलिट्री स्कूलों और पहाड़ी इलाकों में होने की वजह से काफ़ी महंगा और पहुँच के परे प्रायोजन माना जाता रहा है। किंतु विगत 3 वर्षों से हमारी कंपनी Cute Planet Interiors जो की 1999 से स्वचालित है, के अथक प्रयासों ने इस परिकल्पना को जमीनी और आम जन मानस की पहुँच में ला कर सामाजिक व्यवस्था के स्तर में उत्थान करने का सफलता पूर्वक कार्य सम्पन्न किया गया, जैसे गोरेला - पेंड्रा - मारवाही के आदिवासी विकास आदिम एवम् दिवासी विकास आदिम एवम् अनुसूचित जाति गुरुकुल खेल मैदान परिसर, मूँगेली के आत्मानंद स्कूल, बैलौदा बाज़ार के आत्मानंद स्कूल, नारायणपुर के चंद्र पार्क, दंतेवाड़ा के आदिवासी इलाकों में भी संपन्न कर बच्चों में इस नयी खेल विज्ञान तकनीक के जरिए मानसिक एवम शारीरिक स्तर में उछाल दर्ज किया है। जिसके सरकारी दस्तावेज, शासन द्वारा जारी एएस की कॉपी, साथ ही कार्य पूर्ण गुणवत्ता के सफलता पूर्वक संमन्न होने पर सरकार द्वारा दी गैई एनओसी की कॉर्पी भी संलग्न है। हमारी कंपनी ने ना केवल इस शारीरिक खेल विज्ञान की परिकल्पना की है बल्कि इसमें लगने वाली सभी वस्तुओं की गुणवत्ता समेत मिलिट्री ट्रेनिग में उपयोग होने वाली कंपनी क्लिफ क्लाइंबर से गठबंधन कर इस योजना को स्थापित करने से ले कर 1 साल तक देख रेख और कोबरा कमांडो द्वारा इस विज्ञान की ट्रेनिंग दी जाने की भी व्यवस्था की है। चूँकि छत्तीसगढ़ में कई प्राचीन खेलों को बढ़ावा ना मिलना या स्कूलों में ग्राउंड ना होने के बावजूद अन्य व्यवस्थाओं में कमी, बच्चों में शारीरिक विकार का मुख्य कारण है, इसके विपरीत प्री मिलिट्री ट्रेनिंग, एडवेंचर स्पोर्टस ग्राउंड की स्थापना देश सेवा जैसे पुलिस फोर्स, मिलिट्री, बॉर्डर फोर्स, या अन्य नौकरियों के लिए नया विकल्प और स्कूल को मिलिट्री स्कूल के तर्ज पर रखने का एक सफल प्रर्यास साबित होने की संभावना माना जा सकता है माना जा सकता है।